Farmer Tractor Rally: किसानों के हंगामे पर भड़के Kumar Vishwas, ट्वीट कर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2021-01-26 884

Whatever has happened in Delhi on 26 January under the guise of the peasant movement cannot be justified. Farmers held a tractor rally on Tuesday at the Singhu border located on the Delhi-Haryana border for the last two months, during which fierce clashes broke out between the police and the farmers. Poet Kumar Vishwas also reacted to this whole issue. Kumar Vishwas wrote that the scenes of the nation's capital on the festival of recognition of the Constitution are going to hurt the dignity of democracy. Remember, you are respected by the country.

किसान आंदोलन की आड़ में 26 जनवरी को दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है उसे जायज नहीं करार दिया जा सकता है. पिछले करीब दो महीने से दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर जमे किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकाली, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. इस पूरे मसले पर कवि कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कुमार विश्वास ने लिखा कि संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं. याद रखिए देश का सम्मान है तो आप हैं.


#KumarVishwas #FarmerTractor Rally #oneindiahindi

Videos similaires